Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

केओए ने वार्षिक पुरस्कार समारोह में आयुष, प्रज्वल, प्रणवी को सम्मानित किया

बेंगलुरु, 21 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक ओलंपिक संघ (केओए) ने उभरते हुए शटलर आयुष शेट्टी, अनुभवी टेनिस खिलाड़ी एसडी प्रज्वल देव सहित इस साल उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले राज्य के खिलाड़ियों को रविवार को यहां वार्षिक पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया।

बीस साल के शेट्टी ने जून में यूएस ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट जीतकर बीडब्ल्यूएफ (विश्व बैडमिंटन महासंघ) विश्व टूर में इस साल भारत के खिताब के सूखे को समाप्त किया था। उन्होंने पुरुष एकल फाइनल में कनाडा के ब्रायन यांग को 21-18, 21-13 से हराया था।

प्रज्वल 2024 में भारत की डेविस कप टीम के सदस्य थे। प्रज्वल ने पुरस्कार लेने के बाद  कहा, ‘‘अब मेरी नजर बेंगलुरु ओपन, बैंकॉक चैलेंजर और वियतनाम में होने वाले दो टूर्नामेंटों पर है। इस पुरस्कार को पाकर मुझे बहुत गर्व हो रहा है।’’

पिछले महीने आईजीपीएल आमंत्रण मुंबई में मिश्रित वर्ग में जीत दर्ज कर इतिहास रचने वाली युवा गोल्फर प्रणवी उर्स को भी सम्मानित किया गया। वह पुरुषों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हुए खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला गोल्फर बनीं।

इन तीनों के अलावा समारोह के दौरान उभरती निशानेबाज दिव्या टीएस और दिग्गज एथलीट प्रमिला अयप्पा की बेटी धाविका उन्नति अयप्पा को भी सम्मानित किया गया।

कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, गृह मंत्री जी परमेश्वर, केओए अध्यक्ष के गोविंदराज और महासचिव टी अनंतराजू भी लोक भवन में आयोजित समारोह में शामिल हुए।

भाषा आनन्द पंत

पंत