नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से रविवार को अपराह्न दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं;
प्रादे48 असम मोदी उर्वरक
प्रधानमंत्री ने असम के डिब्रूगढ़ में 10,601 करोड़ रुपये के उर्वरक संयंत्र की आधारशिला रखी
नामरूप: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को असम के डिब्रूगढ़ जिले में 10,601 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ‘ब्राउनफील्ड अमोनिया-यूरिया संयंत्र’ की नींव रखी।
दि7 रेल किराया वृद्धि
रेलवे: 215 किमी से अधिक यात्रा पर किराया बढ़ा, नयी दरें 26 दिसंबर से प्रभावी होंगी
नयी दिल्ली: रेल मंत्रालय ने रविवार को घोषणा की कि 215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए साधारण श्रेणी के टिकट में प्रति किलोमीटर एक पैसा और मेल/एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की गैर-वातानुकूलित श्रेणी व सभी ट्रेन की वातानुकूलित श्रेणियों में प्रति किलोमीटर दो पैसे की वृद्धि की जाएगी।
प्रादे27 बंगाल भागवत
भ्रामक प्रचार अभियानों के कारण आरएसएस को लेकर गलतफहमियां पैदा हुईं: मोहन भागवत
कोलकाता: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि ‘‘भ्रामक अभियानों’’ के कारण समाज के एक वर्ग में संगठन को लेकर कुछ गलतफहमियां हैं।
प्रादे22 कश्मीर छापेमारी अभियान
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक घर से भोजन लेकर फरार हुए आतंकवादी, तलाश अभियान जारी
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक घर से आतंकवादियों के कथित रूप से भोजन लेकर पास के जंगल में भागने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाश अभियान शुरू किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
दि8 भूकंप हरियाणा
हरियाणा में 3.3 तीव्रता का भूकंप
नयी दिल्ली: हरियाणा के कुछ हिस्सों में रविवार को 3.3 तीव्रता का भूकंप आया।
प्रादे45 बंगाल हाथी मंत्री
केंद्र ने असम के होजाई में रेल पटरियों पर हाथियों की मौत पर रिपोर्ट मांगी: भूपेंद्र यादव
कोलकाता: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने रविवार को कहा कि केंद्र ने असम के होजाई जिले में एक दिन पहले ट्रेन की चपेट में आने से सात हाथियों की मौत के मामले में रिपोर्ट मांगी है।
वि1 अमेरिका एपस्टीन
एपस्टीन से जुड़े दस्तावेजों संबंधी अमेरिकी न्याय मंत्रालय की वेबसाइट से कम से कम 16 फाइल गायब
न्यूयॉर्क: यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन से जुड़े दस्तावेजों को सार्वजनिक करने के लिए अमेरिकी न्याय मंत्रालय द्वारा बनाए गए वेबपेज से कम से कम 16 फाइल गायब हैं।
वि3 श्रीलंका भारत मदद
भारत ने दित्वा चक्रवात से हुए नुकसान से उबरने के लिए श्रीलंका में सहायता पहुंचाई
कोलंबो: भारत चक्रवात ‘दित्वा’ से हुए विनाश के बाद उबरने में श्रीलंका की मदद करने के लिए उसे मानवीय और बुनियादी ढांचा संबंधी सहायता लगातार मुहैया करा रहा है।
अर्थ5 संसदीय समिति दुर्लभ पृथ्वी तत्व
दुर्लभ पृथ्वी तत्वों की बढ़ती मांग के बीच संसदीय समिति ने आईआरईएल का बजट बढ़ाने को कहा
नयी दिल्ली: वैश्विक स्तर पर दुर्लभ पृथ्वी तत्वों की बढ़ती मांग के बीच एक संसदीय पैनल ने सरकार से कहा है कि वह महत्वपूर्ण खनिजों की खोज और खनन को प्राथमिकता देने के लिए सरकारी कंपनी आईआरईएल इंडिया को बजटीय समर्थन बढ़ाए।
खेल9 खेल एथलेटिक्स 25के कोलकाता
चेप्टेगेई और अज़ीमेरा ने विश्व 25के कोलकाता दौड़ जीती, गुलवीर और सीमा ने भारतीय रिकॉर्ड बनाया
कोलकाता: युगांडा के जोशुआ चेप्टेगेई ने रविवार को यहां 10वीं टाटा स्टील विश्व 25के (25 किलोमीटर) कोलकाता पुरुष दौड़ में जीत हासिल की, जबकि गुलवीर सिंह और सीमा ने नया भारतीय कोर्स रिकॉर्ड बनाया।
भाषा खारी नेत्रपाल
नेत्रपाल