चेन्नई, 21 दिसंबर (भाषा) पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के संस्थापक एस. रामदास ने अपने बेटे अंबुमणि के साथ नेतृत्व को लेकर जारी संघर्ष के बीच रविवार को घोषणा की कि पार्टी की कार्यकारी समिति और आम परिषद की एक विशेष बैठक 29 दिसंबर को सेलम में आयोजित की जाएगी।
अंबुमणि हालांकि लगातार खुद को पार्टी प्रमुख बताते रहे हैं, रामदास ने कहा कि आगामी बैठक में पार्टी पदाधिकारी “पार्टी की प्रगति और कार्य योजनाओं” पर विचार-विमर्श करेंगे।
पार्टी कार्यकर्ता 2026 के विधानसभा चुनाव संबंधी संभावित गठबंधन पर फैसले को लेकर अटकलें लगा रहे हैं। इसी बीच रामदास ने यहां जारी एक बयान में कहा, “पार्टी विधानसभा चुनाव पर चर्चा करेगी।”
अगले साल प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को लेकर रामदास और अंबुमणि के ‘अलग होने’ की अटकलों के बीच पीएमके संस्थापक ने बताया कि कार्यकारी समिति की बैठक 29 दिसंबर को पूर्वाह्न 10 बजे से साढ़े 11 बजे तक सेलम में होगी। इसके बाद आम परिषद की बैठक निर्वाचन आयोग की बैठक समाप्त होने के तुरंत बाद आयोजित की जाएगी।
भाषा खारी सिम्मी
सिम्मी