Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

मणिपुर में 600 एकड़ से अधिक भूमि पर चूरा पोस्त की अवैध फसल नष्ट की गई

इंफाल, 21 दिसंबर (भाषा) मणिपुर के उखरुल और कांगपोकपी जिलों में सुरक्षा बलों ने 600 एकड़ से अधिक भूमि पर चूरा पोस्त की अवैध फसल नष्ट कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि 16 से 20 दिसंबर के बीच उखरुल जिले के याओलन, लमलाई चिंगफेई, शोंगफेल, मुल्लम, तोरा, चम्फुंग, टेनेम, फाली और चंगटा समेत विभिन्न स्थानों पर कुल 559 एकड़ भूमि पर चूरा पोस्ट की फसल नष्ट की गई।

सुरक्षा बलों ने शनिवार को कांगपोकपी जिले के एल सिमोल, जांगनॉम्फाई और एस पी नाइमुन क्षेत्रों में एक अलग अभियान में 42 एकड़ चूरा पोस्त की फसल नष्ट की।

इस अभियान के तहत तीन प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा शनिवार को तेंगनौपाल जिले में वाहनों की नियमित जांच के दौरान नशीला पदार्थों के एक संदिग्ध तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास 212 ग्राम ‘ब्राउन शुगर’ बरामद हुई।

भाषा जोहेब सिम्मी

सिम्मी