Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई और शहर का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 386 रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने यह जानकारी दी।

सीपीसीबी के ‘समीर’ ऐप के आंकड़ों के अनुसार, शहर के 16 निगरानी केंद्रों में वायु गुणवत्ता ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में दर्ज की गई जबकि शेष केंद्रों पर यह ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में रही।

सीपीसीबी के मानकों के अनुसार, शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 1.3 डिग्री अधिक है जबकि सुबह 8.30 बजे आर्द्रता 91 प्रतिशत रही।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अधिकतम तापमान के लगभग 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है और मध्यम कोहरे के कारण शहर के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।

भाषा सिम्मी सुरभि

सुरभि