भोपाल, 20 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को भोपाल की पहली मेट्रो रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मेट्रो नेटवर्क के ‘प्रायरिटी कॉरिडोर’ पर सुभाष नगर स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि यह गलियारा भोपाल मेट्रो रेल परियोजना की ऑरेंज लाइन का हिस्सा है, जिसकी लंबाई सात किलोमीटर है।
इस खंड पर आठ एलिवेटेड स्टेशन हैं, जिनमें एम्स, अलकापुरी, डीआरएम कार्यालय, रानी कमलापति स्टेशन, एमपी नगर, बोर्ड ऑफिस चौराहा, केंद्रीय विद्यालय और सुभाष नगर स्टेशन शामिल है।
एक अधिकारी ने बताया, “यह अत्याधुनिक रेल सेवा है, जिससे भोपाल शहरी क्षेत्र की पहुंच आसान, तेज और पर्यावरण के अनुकूल होगी। परियोजना में दो ‘कॉरिडोर’ और एक डिपो शामिल है।’’
‘ऑरेंज लाइन’ की कुल लंबाई 16.74 किलोमीटर और ‘ब्लू लाइन’ की लंबाई 14.16 किलोमीटर है।
उन्होंने बताया कि ये दोनों लाइनें शहर के प्रमुख व्यावसायिक और आवासीय क्षेत्रों को जोड़ेंगी, जिससे यातायात कम होगा और नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार होगा।
अधिकारी के अनुसार, 30.8 किलोमीटर लंबी भोपाल मेट्रो रेल परियोजना की अनुमानित लागत 10,033 करोड़ रुपये है, जिसमें से 2,225 करोड़ रुपये प्राथमिक गलियारे पर खर्च किए गए हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि सात किलोमीटर लंबे इस खंड से प्रतिदिन करीब 3,000 यात्रियों के सफर करने की उम्मीद है।
भाषा दिमो जितेंद्र
जितेंद्र