नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लि. (एचजेडएल) ने बुधवार को राजस्थान हेरिटेज प्राधिकरण के साथ राज्य में हेरिटेज गलियारा विकसित करने के लिए 85 करोड़ रुपये का समझौता किया।
एचजेडएल ने एक बयान में कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य ऐतिहासिक स्थलों का जीर्णोद्धार करना तथा बुनियादी ढांचे के विकास में सहायता करना है। इसमें वनस्पति उद्यान और बागवानी, आगंतुकों के लिए आवासीय सुविधाएं तथा सीमांकित परिसरों और पैदल मार्गों का विकास शामिल है।
यह समझौता तीन साल की अवधि के लिए किया गया है।
कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और पूर्णकालिक निदेशक अरुण मिश्रा ने कहा, ‘‘विरासत लोगों को उनकी जड़ों से जोड़ती है और उनकी पहचान को मजबूत बनाती है। हिंदुस्तान जिंक में, हमें राजस्थान हेरिटेज प्राधिकरण को इन सांस्कृतिक विरासतों को बचाने और फिर से नया जीवन देने में मदद करने पर गर्व है। इसके साथ ही हम ऐसी सुविधाएं भी बना रहे हैं, जिनसे यहां आने वाले लोगों का अनुभव बेहतर हो और स्थानीय लोगों को भी फायदा मिले।’’
भाषा योगेश रमण
रमण