Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

कैलाश खेर के संस्थान के साथ मिलकर पीजी डिप्लोमा कार्यक्रम शुरू करेगा आईआईएम मुंबई

मुंबई, 10 सितंबर (भाषा) भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम), मुंबई ने बुधवार को गायक कैलाश खेर द्वारा स्थापित कला संस्थान ‘केकला’ के साथ ‘ मंचीय कलाओं के लिए रचनात्मक नेतृत्व में स्नातकोत्तर डिप्लोमा’ का एक वर्षीय कार्यक्रम जून 2026 से शुरू करने की घोषणा की।

आईआईएम मुंबई ने एक बयान में कहा कि यह कार्यक्रम मंचीय कला के क्षेत्र में अग्रणी बनने की चाह रखने वाले, रचनात्मक उद्यमियों और दूरदर्शी कलाकारों के लिए तैयार किया गया है, जो कलात्मक नवाचार को व्यावसायिक नेतृत्व के साथ जोड़ना चाहते हैं।

आईआईएम मुंबई के निदेशक प्रोफेसर मनोज के. तिवारी ने कहा, ‘‘आर्त्रेप्रेन्योर पीजीडीएम रचनात्मक नेतृत्व विकसित करने के लिए डिजाइन किया गया है।’’

आर्त्रेप्रेन्योर से तात्पर्य उन लोगों या रचनात्मक कलाकारों से है जो लोगों के कला कौशल को व्यावसायिक लाभ दिलवाने की दक्षता रखते हैं।

खेर ने कहा, ‘‘मंचीय कलाओं में न केवल मंच पर हमारे प्रदर्शन को बदलने की शक्ति है, बल्कि हमारे समुदायों और कार्यस्थलों में हमारे नेतृत्व को भी बदलने की शक्ति है। यह सहयोग रचनात्मक नेतृत्व को व्यावसायिक शिक्षा में अग्रणी बनाने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम है।’’

भाषा वैभव माधव

माधव