किंशासा (कांगो), 10 सितंबर (एपी) कांगो के पूर्वी क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट से जुड़े विद्रोही समूह द्वारा से किए गए दो हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 89 हो गई है। कांगो के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने मंगलवार देर रात बताया कि सोमवार को न्योटो में एक अंतिम संस्कार के दौरान 71 लोगों की हत्या कर दी गई जबकि मंगलवार को बेनी में हुए एक हमले में 18 अन्य लोग मारे गए। दोनों हमले देश के उत्तरी किवू क्षेत्र में हुए।
‘एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्स’ (एडीएफ) द्वारा अंजाम दिए गए ये हमले इस क्षेत्र में लोगों पर हुए हालिया सामूहिक हमलों की एक कड़ी हैं।
एडीएफ ने 2019 में इस्लामिक स्टेट समूह के प्रति निष्ठा की शपथ ली थी और हाल के हफ्तों में नागरिकों पर बड़े पैमाने पर हमले किए हैं।
सरकार ने एक बयान में कहा है कि उसने ‘‘इन आतंकवादी हमलों के कारण हुई मानवीय समस्याओं को सुलझाने में उत्तरी किवू प्रांतीय सरकार की मदद की है।’’
भाषा प्रीति माधव
माधव