Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

भिवंडी में जल संयंत्र में क्लोरीन गैस का रिसाव, पांच कर्मचारी प्रभावित

ठाणे, 10 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के भिवंडी शहर में भिवंडी, ठाणे और मीरा भायंदर महानगरपालिका के संयुक्त जल संयंत्र में क्लोरीन गैस का रिसाव होने से पांच कर्मचारी प्रभावित हुए। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि तीन कर्मचारियों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि दो लोगों का अब भी श्वसन संबंधी समस्याओं के कारण इलाज जारी है। हालांकि उनकी हालत स्थिर है।

अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि टेमघर इलाके में स्थित एसटीईएम जल वितरण संयंत्र में मंगलवार देर रात करीब 12.30 बजे रिसाव हुआ।

उन्होंने बताया कि भिवंडी महानगरपालिका, अग्निशमन विभाग, आपातकालीन कक्ष, सुरक्षा अधिकारी और शांतिनगर पुलिस थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रभावित कर्मचारियों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया।

अधिकारी ने बताया कि गैस रिसाव से कुछ निवासी भी प्रभावित हुए और इलाके को तुरंत खाली कराने का आदेश दिया गया। दमकलकर्मियों ने तुरंत रिसाव को रोक दिया और एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया।

भिवंडी महानगरपालिका जलापूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता संदीप पटनावर ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से स्थिर है लेकिन सुरक्षा उपाय के तौर पर संयंत्र में विशेष निरीक्षण किया जा रहा है।

भाषा प्रीति नरेश

नरेश