मंगलुरु, 10 सितंबर (भाषा) मंगलुरु में सड़क के गड्ढे के कारण स्कूटर से गिरी महिला को पीछे से आ रही लॉरी ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में लॉरी के चालक के अलावा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उसने बताया कि घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे कुलूर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-66 पर उस समय हुई जब कुलाई निवासी माधवी (44) स्कूटर से कुंटिकान जा रही थीं तभी सड़क के एक बड़े गड्ढे में फंसने के कारण उनका स्कूटर अनियंत्रित हो गया और वह सड़क पर गिर पड़ीं।
पुलिस ने बताया कि उसी समय पीछे से आ रही एक लॉरी ने माधवी को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मंगलुरु पुलिस आयुक्त सुधीर ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘यह दुर्घटना वास्तव में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़े गड्ढे के कारण हुई। इसीलिए मंगलुरु यातायात पुलिस थाने में लॉरी चालक मोहम्मद फारुक के साथ ही एनएचएआई के अधिकारियों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।'
भाषा, इन्दु
मनीषा खारी
खारी