Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

कर्नाटक: पुलिस के खिलाफ झूठी सूचना फैलाने के आरोप में मामला दर्ज

बंटवाल (कर्नाटक), 10 सितंबर (भाषा) मंगलुरु में एक ऐसे मामले के संबंध में सोशल मीडिया पर झूठी और भ्रामक जानकारी फैलाने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें जांच अभी जारी है। यह जानकारी बुधवार को एक विज्ञप्ति में दी गई।

पुलिस ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रियाज कडंबु पर दो अलग-अलग घटनाओं को धार्मिक आधार पर जोड़कर विभिन्न समुदायों के बीच नफरत और दुश्मनी पैदा करने का प्रयास करने का आरोप है।

इस संबंध में बंटवाल ग्रामीण पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

पुलिस ने बताया कि कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

भाषा, इन्दु मनीषा खारी

खारी