बेंगलुरु, 10 सितंबर (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के कार्यालय ने बुधवार को कहा कि हिंसाग्रस्त नेपाल में फंसे राज्य के लोग सुरक्षित हैं।
नेपाल में मंगलवार को प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली के इस्तीफ़े के बाद राजनीतिक स्थिति बिगड़ गई। ओली ने छात्रों के नेतृत्व में व्यापक विरोध-प्रदर्शन के बाद पद से इस्तीफा दे दिया।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान में कहा, ‘‘नेपाल में फंसे कन्नड़ लोग सुरक्षित हैं। राज्य सरकार के मुख्य सचिव और दिल्ली स्थित कर्नाटक भवन के रेजिडेंट कमिश्नर विभिन्न दलों में शामिल कन्नड़ लोगों के संपर्क में हैं।’’
इसमें कहा गया है कि राज्य सरकार के अधिकारी विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं और मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के निर्देशानुसार कन्नड़ लोगों को सुरक्षित वापस लाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
भाषा गोला मनीषा
मनीषा