Breaking News

तमिलनाडु के कड्डालूर में घर की दीवार गिरी, दो महिलाओं की मौत     |   BCCI अब ICC के सामने एशिया कप ट्रोफी का मुद्दा उठाएगा     |   बंगाल: चुनाव ड्यूटी का पालन न करने पर लगभग 1,000 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी     |   बिहार: RJD के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी बीजेपी में शामिल     |   पंजाब में छह आईएएस अधिकारियों का तबादला     |  

Jharkhand: पैसे के लालच में खूनी बना पति, बीमा की राशि पाने के लिए की पत्नी की हत्या

Jharkhand: झारखंड के हजारीबाग जिले में एक शख्स को अपनी नवविवाहित पत्नी की हत्या करने और बीमा राशि का दावा करने के लिए उसे हादसे का रूप देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

30 साल के मुकेश कुमार मेहता ने नौ अक्टूबर की रात अपनी 23 साल की पत्नी सेवंती कुमारी की हत्या कर दी, जिससे उसने चार महीने पहले शादी की थी। उसे बीमा राशि पाने के लिए मौत के घाट उतार दिया और सड़क दुर्घटना का रूप दे दिया।

उप-विभागीय पुलिस अधिकारी अजीत कुमार बरही ने कहा, "लोगों को अंतिम संस्कार के दौरान पति के व्यवहार पर शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पता चला कि उसने बीमा दावा दायर किया था। पूछताछ में उसने अपनी पत्नी की हत्या हेलमेट से पीटकर और गला घोंटकर करने, फिर बाइक को क्षतिग्रस्त करके खुद को मामूली रूप से घायल करके और उसके शव के पास सड़क पर लेटकर सड़क दुर्घटना का रूप देने की बात कबूल की।"

अधिकारी ने ये भी कहा कि बाइक को कोई नुकसान नहीं हुआ है क्योंकि ये किसी दुर्घटना के कारण ही हो सकता था। बाइक केवल मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुई थी। आरोपी पति को गिरफ्तार कर सोमवार शाम न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।