Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भीमताल झील में वाटर साइकिलिंग की शुरूआत

उत्तराखंड में नैनीताल जिले के भीमताल आने वाले पर्यटक अब एक अनोखे वाटर स्पोर्ट का मजा ले सकेंगे जो उन्हें दूसरी जगहों पर आमतौर पर नहीं मिलता। पर्यटन विभाग ने ज्यादा पर्यटकों को लुभाने के लिए भीमताल झील में वाटर साइकिलिंग की शुरुआत की है।

आठ साल के बच्चों समेत सभी उम्र के लोग वाटर साइकिलिंग का मजा ले सकते हैं। वाटर साइकिलिंग का मजा लेने वाले पर्यटक इसे अनोखा और रोमांच से भरा अहसास बता रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि वाटर साइकिलिंग, नैनीताल जिले के लिए प्लान की गई उन गतिविधियों की सीरीज की पहली कड़ी है जिनका मकसद पर्यटन स्थल के तौर पर इसके आकर्षण को बढ़ाना है।