Breaking News

नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |   PM मोदी का वाराणसी में रोड शो, थोड़ी देर में मॉरीशस के पीएम से मिलेंगे     |   कर्नाटक: भड़काऊ भाषण देने के आरोप में एमएलसी सीटी रवि के खिलाफ FIR दर्ज     |   राहुल गांधी कल गुजरात दौरे पर होंगे     |  

उत्तराखंड: गोचर के पास भूस्खलन से बद्रीनाथ हाईवे बंद

 उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में गोचर के पास कमेड़ा में पहाड़ी पर भूस्खलन होने से बद्रीनाथ हाइवे बंद हो गया है। शुक्रवार रात भारी बारिश की वजह से हुए भूस्खलन से ट्रेफिक रुक गया है। इससे नेशनल हाइवे पर लंबा जाम लग गया। अधिकारियों ने मलबा हटाने और सड़क फिर से खोलने के लिए एजेंसी तैनात की है, लेकिन काम जारी है। 

रुकावट की वजह से बद्रीनाथ की ओर जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कई सैलानी फंसे हुए हैं। सड़क पर पड़े मलबे को हटाने का जारी है।