Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

उखीमठ को जल्द मिलेगी सौगात, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होगा उच्चीकृत

रूद्रप्रयाग के प्रभारी एवं स्वास्थ्य, सिंचाई सचिव आर राजेश दो दिवसीय रूद्रप्रयाग दौरे पर हैं। कल गुरूवार रात्रि को उन्होंने उखीमठ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। सचिव आर राजेश ने कहा कि उखीमठ पीएससी को सीएचसी में उच्चीकृत किए जाने का प्रस्ताव था जिसके क्रम में उनके द्वारा उखीमठ अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं को देखा गया और पाया कि यहां सीएचसी के लिए पर्याप्त संसाधन हैं इसलिए जल्दी यह अस्पताल उच्चीकृत होगा। उन्होंने लोगों को एडवांस में बधाई दी और कहा कि निश्चित तौर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकृत होने से इस क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा।