Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

ऋषिकेश में गुरुग्राम से आया सैलानी गंगा में बहा, सर्च ऑपरेशन जारी

Rishikesh: उत्तराखंड के ऋषिकेश में दयानंद घाट पर हरियाणा के गुरुग्राम का एक सैलानी रविवार को गंगा नदी में बह गया। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में सर्च अभियान चलाया लेकिन आदमी का अभी तक पता नहीं चल पाया है। 

लोगों ने बताया कि घटना थाना मुनि की रेती के शीशम झाड़ी में बने स्वामी दयानंद घाट पर हुई। बताया जा रहा है कि लापता आदमी अपने चार साथियों के साथ नदी पर गया था। पुलिस ने बताया कि लापता की पहचान 47 साल के श्रीनिवासन गोपालन वरदानराजन के रूप में हुई है। उसके परिवार को सूचित कर दिया गया है। 

बचावकर्मी अब स्वामी दयानंद गंगा घाट से वीरभद्र बैराज के बीच सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं।