Rishikesh: उत्तराखंड के ऋषिकेश में दयानंद घाट पर हरियाणा के गुरुग्राम का एक सैलानी रविवार को गंगा नदी में बह गया। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में सर्च अभियान चलाया लेकिन आदमी का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
लोगों ने बताया कि घटना थाना मुनि की रेती के शीशम झाड़ी में बने स्वामी दयानंद घाट पर हुई। बताया जा रहा है कि लापता आदमी अपने चार साथियों के साथ नदी पर गया था। पुलिस ने बताया कि लापता की पहचान 47 साल के श्रीनिवासन गोपालन वरदानराजन के रूप में हुई है। उसके परिवार को सूचित कर दिया गया है।
बचावकर्मी अब स्वामी दयानंद गंगा घाट से वीरभद्र बैराज के बीच सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं।