Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

पेंशनरों को अपने कोषागार में अपडेट कराना होगा आधार, पैन और मोबाइल नंबर

चमोली में सभी पेंशनरों को अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और मोबाइल नंबर अपने कोषागार या उप कोषागार में अपडेट करवाना होगा। पेंशनर अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड व मोबाइल नंबर को पेंशन के डेटाबेस में अपडेट करवाएगा। पेंशनर किसी भी कार्यदिवस में अपने संबंधित कोषागार या उपकोषागार में जहां से पेंशन प्राप्त होती है, वहां पर उपस्थित होकर अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और मोबाइल नंबर को स्वयं के पेंशन डेटाबेस में अपडेट करवा सकते है।