गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन परिसर 16 महीने के बाद अब गुलजार हो गया है. विधानसभा का मानसून सत्र बुधवार से शुरू हो गया है. वहीं विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन गुरुवार को अनुपूरक बजट समेत आठ विधेयक पेश होंगे. बजट लगभग 5600 करोड रुपये का होगा. वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम अनुपूरक मांगों (अनुपूरक बजट) का प्रस्तुतीकरण शाम चार बजे होगा. अनुपूरक बजट के साथ ही विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान उत्तराखंड लोक एवं निजी संपत्ति क्षति वसूली समेत आधा दर्जन विधेयक सरकार सदन में पेश करेगी.
उत्तराखंड में विधायकों के भत्ते बढ़ेंगे. विधायकों को कैशलेस इलाज मिलेगा. विधायकों के कुछ भत्तों में संशोधन किया गया है. तदर्थ समिति की सिफारिश का प्रतिवेदन के साथ राज्य विधानसभा विविध संशोधन विधेयक पटल पर रखा गया. विधायक और पूर्व विधायक और उनके आश्रितों को कैशलेस इलाज देने की तैयारी है. वर्तमान और पूर्व विधायक के उपचार के लिए यदि एम्स विदेश में उपचार की सिफारिश करता है तो भेजा जाएगा. विधायकों को भी गोल्डन कार्ड पर कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी. 40 हजार के रेलवे के कूपन और पेट्रोल के लिए 30 हजार प्रति माह नकद मिलेंगे.