आयुक्त कुमाऊं व सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने एनएच 09 (स्वाला) का स्थलीय निरीक्षण किया और भूधसाव के स्थाई समाधान के लिए तैयार किए जा रहे प्रस्तावों के बारे में एनएच एवं कंसल्टेंसी एजेन्सी टीएचडीसी के अधिकारियों से जानकारी ली और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।
आयुक्त ने कहा कि आवागमन हेतु एतियातन सावधानी व सुरक्षात्मक रूप से एनएच 09 (स्वाला) में लगातार जारी रखी जाए। राष्ट्रीय राजमार्ग - 09 (स्वाला) रविवार को हल्के और भारी वाहनों के आवागमन हेतु दोपहर बाद खोल दिया गया था, लेकिन सोमवार को एक बजे तक सभी वाहनों के लिए बंद किया गया है। मार्ग में लगातार सावधानी पूर्वक वाहनों की आवाजाही कराई जा रही है।
सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग- 09 (स्वाला) का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा एनएच के अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी भी ली गई और स्वाला में हो रहे भूधसाव के स्थाई समाधान के लिए तैयार किए जा रहे प्रस्तावों के बारे में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं कंसल्टेंसी एजेन्सी टीएचडीसी के अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए।
आयुक्त ने कहा कि टनकपुर- पिथौरागढ़ हाईवे पूर्व से ही संवेदनशील था लेकिन विगत बारिश में मलवा आने से यह मार्ग अति संवेदनशील हो गया था। इस मार्ग में स्वाला के किलोमीटर 106-300 में सड़क भी धस रही है और साथ-साथ पहाड़ी से लगातार मलवा भी गिर रहा है। पहाड़ी में लगातार हो रहे जल रिसाव के कारण यह पहाड़ी लगातार शिथिल होती जा रही है। एन एच द्वारा इसे लगातार खोला जा रहा है। उन्होंने कहा की सुरक्षात्मक कार्य में यह मार्ग पहले से चयनित था, इसक स्थाई समाधान हेतु प्लान तैयार किया गया है। शीघ्र ही पहाड़ी के ऊपरी क्षेत्र तथा सड़क के नीचे ट्रीटमेंट के कार्य किए जाएंगे। इस मार्ग को स्थिर करने हेतु ढाल को घटाया जाएगा। सड़क पर गिरे मलबे को सड़क किनारे ही डाला जाएगा जिससे इस सड़क को स्थिरता प्रदान हो सके।