Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

केदारनाथ विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल ने शपथ ली, सीएम धामी भी रहे मौजूद

Dehradun: उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर पिछले हफ्ते हुए उप-चुनाव में जीत हासिल करने के बाद बीजेपी की आशा नौटियाल ने शनिवार को विधायक पद की शपथ ली। राज्य विधानसभा में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।

पार्टी उम्मीदवार और प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष आशा नौटियाल ने कांग्रेस के मनोज रावत को 5,622 मतों से हराया। आशा नौटियाल ने तीसरी बार इस सीट पर जीत हासिल की है। वे 2002 और 2007 में भी केदारनाथ से राज्य विधानसभा के लिए चुनी गई थीं। 

ये लगातार दूसरी बार है जब कांग्रेस को इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा है। पिछले विधानसभा चुनाव (2022) में मनोज रावत बीजेपी की शैला रानी रावत और निर्दलीय उम्मीदवार कुलदीप सिंह रावत के बाद तीसरे नंबर पर रहे थे।

बीजेपी विधायक शैला रानी रावत के जुलाई में निधन के कारण उप-चुनाव जरूरी हो गया था। केदारनाथ सीट पर 20 नवंबर को मतदान हुआ था और 57.64 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।