Breaking News

नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |   PM मोदी का वाराणसी में रोड शो, थोड़ी देर में मॉरीशस के पीएम से मिलेंगे     |   कर्नाटक: भड़काऊ भाषण देने के आरोप में एमएलसी सीटी रवि के खिलाफ FIR दर्ज     |   राहुल गांधी कल गुजरात दौरे पर होंगे     |  

भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत का 137वां जन्म दिवस

भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत का 137वां जन्म दिवस उनके पैतृक जिला अल्मोड़ा में धूमधाम से मनाया जा रहा है। पंत जयंती के अवसर पर अल्मोड़ा में आज सुबह स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की जयंती के अवसर पर अल्मोड़ा में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी।

इस दौरान बीजेपी, कांग्रेस सहित तमाम दलों से जुड़े नेताओं और संगठनों के लोगों ने गोविंद बल्लभ पंत पार्क में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके बताए पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। उधर पंडित गोविंद बल्लभ पंत के पैतृक गांव खूंट में भी उनको याद किया जा रहा है।

आपको बता दें कि पंडित गोविन्द बल्लभ पंत का जन्म अल्मोड़ा जिले के खूंट गांव में हुआ था। नगर के रामजे इंटर कालेज में उन्होंने शिक्षा ली। खूंट गांव में पं. गोविंद बल्लभ पंत के पुराने घर के अवशेष संरक्षित किए गए हैं। बचपन से लेकर उनके देहावसान तक सभी अहम पत्रों एवं चित्रों को संरक्षित किया गया है।