Breaking News

‘वोट चोरी कर सरकारें बन रही हैं, हम जल्द सबूत देेंगे’, बोले राहुल गांधी     |   महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में चुनावों में धांधली हुई है: राहुल गांधी     |   SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |  

हाथरस घटना पर क्या बोले सपा प्रमुख अखिलेश यादव?

हाथरस घटना पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इस घटना में बड़े पैमाने में जान गई इसका मुझे दुख है. ये कार्यक्रम पहली बार नहीं हुआ है ऐसे कार्यक्रम होते रहते हैं लेकिन दुखद ये है कि ऐसी घटनी घटी.

इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की रही. प्रशासन को हमेशा इस बात के लिए काम करना चाहिए कि कार्यक्रम अच्छे से संपन्न हो और सभी सुरक्षित आए और जाए. हमें उम्मीद है आने वाले समय में सरकार और प्रशासन इस बात का ध्यान रखेगी.