Breaking News

चंडीगढ़ आयकर विभाग ने ऑनलाइन सट्टेबाजी सिंडिकेट का पर्दाफाश किया     |   ‘देश के Gen Z संविधान को बचाएंगे, मैं उनके साथ खड़ा हूं’, राहुल गांधी का X पोस्ट     |   इंजन में खराबी के चलते विशाखापट्टनम-हैदराबाद एअर इंडिया फ्लाइट की आपात लैंडिंग     |   बाढ़ को लेकर पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र 26 से 29 सिंतबर तक बुलाया गया     |   ऑनलाइन गेमिंग रेगुलेशन एक्ट के नियम 1 अक्टूबर से लागू होंगे: अश्विनी वैष्णव     |  

नोएडा में जोर-शोर से चल रही रामलीला की तैयारियां, 150 से ज्यादा कर्मचारी लगे काम में

उत्तर प्रदेश के नोएडा में रामलीला की तैयारी जोर शोर से शुरू हो गई हैं। शहर की सबसे बड़ी रामलीला में से एक श्री राम मित्र मंडल रामलीला समिति ने आयोजन में डेढ़ सौ से अधिक कर्मचारियों को झोंक दिया है। कर्मचारी दिन रात अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन कर रहे। सेक्टर 62 में आयोजित होने वाली इस रामलीला में इस बार ऑपरेशन सिंदूर की एक झांकी निकाली जाएगी। साथ ही इस बार रावण की पुतले की ऊंचाई 80 फीट होगी, वहीं कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले की लंबाई क्रमशः 75 और 70 फीट होगी। इस बारे में नेटवर्क 10 की टीम ने ग्राउंड जीरो पर तैयारी का जायजा लिया है।