Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

लखनऊ में बहुमंजिला इमारत गिरने से एक की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में शनिवार शाम एक बहुमंजिला इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। यूपी राहत आयुक्त कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस घटना में दस लोग घायल हुए हैं। उन्हें बचाकर अस्पताल भेजा गया। घटना शाम करीब पांच बजे की है. अधिकारियों ने बताया कि इमारत का इस्तेमाल गोदाम के रूप में किया जा रहा था। 

पुलिस ने बताया कि तीन मंजिला इमारत में कुछ निर्माण कार्य किया जा रहा था। चल रहे बचाव कार्यों की निगरानी के लिए सीनियर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर हैं।

राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने कहा, "राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की बचाव टीमें घटनास्थल पर तैनात की गई हैं और फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए काम कर रही हैं।" 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस घटना की पूरी बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।