नोएडा का प्रसिद्ध गार्डन गैलेरिया मॉल में फिर से गोली चली है. माल की पार्किंग में चली गोली है. बताया जा रहा है कि कार के अंदर गोली चली. कार में सवार लोग गाजियाबाद पुलिस के जवान थे.
नोएडा पुलिस के मुताबिक 12 जुलाई की देर रात उनके पास एक कॉल आई कि पार्किंग के अंदर खड़ी कार में से गोली की आवाज सुनाई दी. स्विफ्ट डिजायर कार के अंदर 2 लोग मिले. गलती से चली गोली से कोई घायल नहीं हुआ है.