Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

शेख हसीना से मिले एनएसए अजीत डोभाल, हिंडन एयरबेस पर घंटों हुई बातचीत

Ghaziabad: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सोमवार को गाजियाबाद के पास हिंडन एयरबेस पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की। दोनों के बीच घंटों बातचीत हुई। वे लंदन जाते समय हिंडन एयरबेस पर उतरीं। सूत्रों ने बताया कि हसीना बांग्लादेश वायु सेना के सी-130जे सैन्य परिवहन विमान से भारत पहुंचीं।

ये स्पष्ट नहीं है कि सैन्य परिवहन विमान उसे भारत से आगे ले जाएगा या वे दूसरे विमान से लंदन जाएगी। हसीना के दिल्ली में रहने वाली अपनी बेटी साइमा वाजेद से मिलने की संभावना है। वाज़ेद दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के रीजनल डायरेक्टर के रूप में कार्यरत हैं। सूत्रों ने बताया कि भारत ने ढाका के अनुरोध के बाद हसीना के विमान को भारतीय हवाई क्षेत्र से सुरक्षित गुजरने देने का फैसला किया।

भारत सरकार के सूत्रों ने कहा कि नई दिल्ली ढाका में तेजी से हो रहे घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रही है। बांग्लादेश में सामने आ रहे घटनाक्रम पर भारत की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। ढाका में, बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज़-ज़मान ने कहा कि हसीना ने इस्तीफा दे दिया है और एक अंतरिम सरकार ज़िम्मेदारियां संभाल रही है।

सेना प्रमुख ने कहा कि उन्होंने राजनैतिक नेताओं से मुलाकात की है और उनसे कहा है कि सेना कानून और व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेगी। पिछले दो दिनों में हसीना सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।

बांग्लादेश में छात्रों का प्रदर्शन एक विवादास्पद नौकरी कोटा योजना के खिलाफ पिछले महीने शुरू हुआ था। ये प्रदर्शन अब सरकार विरोधी आंदोलन में बदल गया है। वर्ष 1971 के मुक्ति संग्राम में भाग लेने वालों के परिवारों के लिए सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान इस विवादास्पद आरक्षण व्यवस्था के तहत किया गया था।