Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

साइकिलिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने निकले थे मोहित...सड़क हादसे में मौत, अंत्येष्टि करने परिजन जाएंगे अमेरिका

मोहित कोहली के परिजन शुक्रवार सुबह बेटे की अंत्येष्टि करने के लिए अमेरिका रवाना होंगे, साइकिलिस्ट मोहित कोहली अमेरिका में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए साइकिल से 10 हजार किलोमीटर की यात्रा पर थे। बुधवार को चिली में उनको कार ने टक्कर मार दी थी, इस हादसे में उनकी मौत हो गई। मोहित की मौत की जब सूचना आई तो मां माला महाकुंभ में थी। मोहित की मौत से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

आपको बता दें मेरठ के रहने वाले बंदूक कारोबारी के बेटे की दक्षिण अमेरिका में सड़क हादसे में मौत हो गई। 36 साल के मोहित कोहली एथलीट थे। मोहित साइकिलिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने निकले थे। बुधवार को चिली शहर में कार ने उन्हें कुचल दिया। आसपास मौजूद लोग उन्हें अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मोहित के पिता प्रणनीत कोहली उर्फ रोमी मेरठ के बड़े बिजनेसमैन हैं। उनकी पीएल शर्मा रोड पर गन की दुकान है।

जहां पिछले 10 साल से माता-पिता दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में रह रहे हैं। प्रणनीत कोहली के बड़े बेटे मोहित कोहली ने सेंट मैरी से पढ़ाई की। इसके बाद दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। उन्होंने लंदन और दूसरे देशों में भी पढ़ाई की। मोहित एथलीट थे। वह रनिंग के अलावा स्विमिंग और पोलो के भी खिलाड़ी थे। मोहित को एडवेंचर बहुत पसंद था। ऐसे में उन्होंने साइकिलिंग करनी शुरू की। उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए। कोलंबिया, पेरू, इक्वाडोर और चिली में रह चुके थे। वह अब अमेरिका में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के करीब थे।

मोहित ने दक्षिण अमेरिका को सबसे तेज स्पीड में पार करने के लिए कोलंबिया के शहर कार्टाजेना से 22 जनवरी को यात्रा शुरू की थी। उनकी फिनिश लाइन उशुआइया पैटागोनिया में थी। 10 हजार km के इस सफर को वह तेजी से तय करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तरफ बढ़ रहे थे। साढ़े 5 हजार किलोमीटर का सफर पूरा कर चुके थे।

रेडियो पॉलिना की रिपोर्ट के अनुसार, चिली के टारापाका क्षेत्र में रूट-5 नोर्ट पर बुधवार शाम को उनकी साइकिल को एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। इससे मोहित सड़क पर गिरे और गाड़ी के पहिए के नीचे आ गए। दुर्घटना पोज़ो अलमोंटे के पास घटी, जहां चिकित्साकर्मी उनकी जान बचाने के लिए पहुंचे। लेकिन मौत हो गई।

ये था मोहित का रूट
परिजन चिली रवाना हो रहे हैं। मोहित अपनी यात्रा के वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगातार शेयर कर रहे थे। उनकी मौत से उनके फैंस और परिचित बेहद दुखी हैं। 22 जनवरी को मोहित ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। इसमें उन्होंने दक्षिण अमेरिका को साइकिल से पार करने का लक्ष्य तय किया था।

मोहित के पिता प्रणनीत कोहली के दोस्त संजय प्रताप सिंह ने बताया कि मोहित बेहद सौम्य थे। वे जिससे एक बार मिल लेते थे, उनको कोई भूलता नहींं था। संजय प्रताप सिंह बताते हैं कि मोहित बेहद होनहार थे। उनका इस तरह जाना बेहद दुखदायी है। परिवार के दुख को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। परिजन मोहित की अंतेष्टी के लिए शुक्रवार सुबह फ्लाइट से अमेरिका के लिए रवाना होंगे। उनका अंतिम संस्कार वहीं पर किया जाएगा। इसके बाद उनकी अस्थियों को भारत लाया जाएगा। मोहित के छोटे भाई मुदित कोहली हैं।

अब पोस्ट पढ़िए
'नमस्कार, मैं मोहित हूं, मैं जीवन भर के रोमांच पर निकलने वाला हूं। साइकिल से दक्षिण अमेरिका को सबसे तेज पार करने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने का प्रयास करने वाला हूं। सफर को कार्टाजेना, कोलंबिया से शुरू करते हुए मैं महाद्वीप के पार साइकिल चलाऊंगा। लुभावने परिदृश्यों, कठिन चढ़ाई और अप्रत्याशित मौसम से निपटते हुए उशुआइया, पैटागोनिया में फिनिश लाइन तक मुझे पहुंचना है। मैं इस चुनौती को लेने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। क्या आपने कभी इस तरह के रोमांच का सपना देखा है। चलो साथ में सवारी करते हैं।'