Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

यूपी के बुलंदशहर में बेकाबू कार नहर में गिरी, चार लोगों की मौत

बुलंदशहर जिले के गुलावठी क्षेत्र में मंगलवार को एक अनियंत्रित कार के नहर में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि अमरोहा जिले के नगला बशीर गांव का रहने वाला एक परिवार सिकन्द्राबाद क्षेत्र के नगला काला में एक विवाह समारोह में शामिल होने आया था। 

लौटते वक्त मंगलवार सुबह उनकी कार गुलावठी थाना क्षेत्र के पितोबास गांव के पास एक छोटी नहर में जा गिरी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में निपेंद्र (40), हर्ष (12), वंशिका (16) और कन्हैया (15) की मौत हो गई। 

दुर्घटना में घायल एक महिला का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। कुमार ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।