Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

मेरठ: डीआईजी कलानिधि नैथानी ने संभाला चार्ज, बोले- अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

मेरठ रेंज के नए डीआईजी कलानिधि नैथानी चार्ज लेने के साथ ही फुलफार्म में नजर आ रहे हैं। चार्ज संभालते ही डीआईजी बृहस्पतिवार सुबह जिले में घूमने निकले। सुबह उन्होंने मेरठ कमिश्नर के साथ शहर की ज्योग्राफी को समझा। अफसरों के साथ मीटिंग भी ली। वहीं पुलिस लाइन में मीडिया से मुखातिब होते हुए रेंज में क्राइम कंट्रोल के लिए स्ट्रेटजी को शेयर किया।

मीडिया से बात करते हुए डीआईजी कलानिधि नैथानी ने कहा कि मेरठ बेहद संवेदनशील जनपद हैं यहां जातीय, सांप्रदायिक विवाद न हों इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। कहा कि चौकी इंचार्ज अकेले ऐसे मामलों को हैंडल न करें सीनियर्स को भी उसमें इंवाल्व करें। रेंज में इनामी बदमाश बदन सिंह बद्दो सहित जो भी बड़े अपराधी हैं उन्हें पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर काम किया जाएगा। थानों पर जो भी शिकायतें आ रही हैं उनका जल्द से जल्द निस्तारण और पूरी सुनवाई पर ध्यान दिया जाएगा। 

अगर थाने पर अगर एसएचओ नहीं है तो जनसुनवाई रुके नहीं इसलिए एएसएचओ और एसएसआई जनसुनवाई करेंगे। चौकी इंचार्ज को भी सीयूजी नंबर प्रदान किए जाएंगे। रेडियो सिस्टम और सर्विलांस को इसके लिए और मजबूत किया जाएगा। नंबर बदलकर अफसरों के सीयूजी नंबरों के रिस्पांस की चैकिंग की जाएगी। कहा कि सड़क का अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हुड़दंग से लेकर रफ ड्राइविंग पर लगाम कसी जाएगी। शराब के ठेके समय से बंद हों इसके लिए भी ध्यान दिया जाएगा। 
 
उन्होंने कहा पुलिस पर भ्रष्टाचार के जो आरोप लग रहे हैं उसके लिए हर लेवल पर अनुशासन बनाने के लिए कहा गया है। चौकी से लेकर थानों तक या जहां भी अगर भ्रष्टाचार दिखेगा तो ऐसे लोगों पर भी एक्शन लिया जाएगा। रंगबाजी और रोडरेज जैसी घटनाओं पर नियंत्रण के लिए पब्लिक के साथ विवेचकों को भी जागरुक करेंगे।

साइबर क्राइम पर रोक के लिए पुलिस और बैंकिंग अथॉरिटी को साथ में काम करना होगा। इसके लिए हम बैंकर्स के साथ समय-समय पर मीटिंग करेंगे। जिन बैंकों में कस्टमर के साथ साइबर क्राइम हुआ है। जिन बैंकों में साइबर फ्रॉड रिलेटेड बैंक खाते सामने आए हैं उन पर स्पेशली हमारी नजर होगी। ऐसे बैंक खुद आकर पुलिस को सूचना दें इसके लिए भी काम करेंगे।