Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

कमरे में घुसा मगरमच्छ, ग्रामीणों ने देशी जुगाड़ से पकड़ा

यूपी के शाहजहांपुर में आई बाढ़ के बाद अब खतरनाक जानवरों का आतंक देखने को मिल रहा है। बाढ़ का कहर तो अब कम हो गया है लेकिन जंगली और खतरनाक जानवरों का आतंक बाढ़ के बाद और ज्यादा देखने को मिल रहा है। बाढ़ के पानी में नदी से बह कर आया खतरनाक मगरमच्छ अब बाढ़ जाने के बाद ग्रामीणों के घरों में घुसने लगा है।

शाहजहांपुर के थाना निगोही क्षेत्र के विरासिन गांव में शिवकुमार के घर में बाढ़ जाने के बाद मगरमच्छ घुस गया। कमरे के अंदर मगरमच्छ को देखकर घरवालों के होश फाख्ता हो गए। ग्रामीणों की मदद से शिवकुमार ने हिम्मत दिखाते हुए देशी जुगाड़ से मगरमच्छ को पकड़ लिया और फिर वन विभाग के हवाले कर दिया।