Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

मेरठ में 36 सेंटरों पर कल सिपाही भर्ती परीक्षा, एसएसपी बोले- अभ्यर्थी भ्रामक सूचनाओं पर न दें ध्यान

यूपी पुलिस में सिपाही नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 लिखित परीक्षा का पुनः आयोजन किया जा रहा है। कल यानी शुक्रवार 23 अगस्त से यह परीक्षा दो पालियों में हो रही है। परीक्षा में सॉल्वर गैंग को लेकर पुलिस की साइबर, सर्विलांस और यूपी एसटीएफ की टीमें भी अलर्ट हैं। नकल सरगनाओं पर निगरानी बरती जा रही है। यह परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को होनी है। सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास साइबर कैफे, फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी।

जहां एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कहा कि सोशल मीडिया की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। सभी अभ्यर्थियों से मैं कहूंगा कि किसी को भी किसी प्रकार भी पेपर संबंधित सूचना आती है तो मुझे तुरंत मेरे नंबर पर कॉल कर बताएं। किसी भी प्रकार के भ्रम में न पड़ें, साइबर ठगी का शिकार न हों, पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। 
सभी चौराहों पर पुलिसबल तैनात रहेगा। सभी सेंटर्स पर पुलिसबल, मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक रहेंगे। मेन रास्तों पर भी यातायात पुलिस के साथ सिविल पुलिस तैनात रहेगी। कहा कि सभी अभ्यर्थी निसंकोच होकर परीक्षा दें। किसी अफवाह या भ्रामक सूचना पर भरोसा न करें। सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं आएं तो 9454400297 पर मुझे सूचना दें। साइबर ठगी का शिकार न हों। 

आपको बता दे मेरठ में 36 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा होनी है। परीक्षा ड्यूटी में लगे सभी पुलिसकर्मी और अन्य कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। जिले के सभी केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, केन्द्र प्रभारी तथा कक्ष निरीक्षकों को एसएसपी डॉ. विपिन ताडा व दीपक मीणा ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परीक्षा दो पालियों में होगी। यातायात व्यवस्था के लिए एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए हैं।

वही यूपी सरकार ने पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों में फ्री यात्रा की सुविधा दी है। मुफ्त यात्रा के लिए अभ्यर्थी को अपने एडमिट कार्ड की एक छाया प्रति रोडवेज बस के परिचालक को देनी होगी। जहां अभ्यर्थी आने और जाने का लाभ उठा सकेंगे।