Breaking News

इजरायल की जांच करने वाले ICC के दो और जजों पर अमेरिका ने लगाए प्रतिबंध     |   चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर आज घने कोहरे की वजह से 10 उड़ानें रद्द     |   ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘जी राम जी’ बिल राज्यसभा में पेश किया     |   ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘जी राम जी’ बिल राज्यसभा में पेश किया     |   महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस ने खेल मंत्री माणिकराव कोकाटे का इस्तीफा मंजूर किया     |  

घने कोहरे के कारण चौथा टी20 मैच रद्द, बीसीसीआई के इस फैसले पर उठ रहे सवाल

Lucknow: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच बुधवार को खराब रोशनी की वजह से रद्द कर दिया गया। लखनऊ के एकाना स्टेडियम में रखे गए इस मैच के रद्द होने से बीसीसीआई के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, दिसंबर के महीने में लखनऊ में कोहरे का कहर रहता ही है, ऐसे में यहां पर मैच रखना फैंस के गले नहीं उतर रहा है। यह वह समय भी है जब लखनऊ, दिल्ली, चंडीगढ़ और धर्मशाला जैसे मेजबान शहरों में प्रदूषण का स्तर आमतौर पर सबसे खराब होता है।

चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच आधिकारिक तौर पर "अत्यधिक कोहरे" के कारण बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया, लेकिन वास्तविकता यह थी कि एकाना स्टेडियम को घने कोहरे की चादर ने घेर लिया था, जिससे विजिबिलिटी बुरी तरह प्रभावित हो गई थी।

बुधवार को लखनऊ में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) खतरनाक स्तर पर 400 से ऊपर बना रहा, जिससे खिलाड़ियों के स्वास्थ्य के प्रति बीसीसीआई की प्रतिबद्धता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को मैच से पहले भारतीय टीम के वार्म-अप के दौरान प्रदूषण से बचने के लिए सर्जिकल मास्क पहने देखा गया।

मैच शाम 7 बजे शुरू होने वाला था, छठी बार निरीक्षण के बाद आखिरकार रात 9:30 बजे रद्द कर दिया गया, हालांकि यह केवल एक औपचारिकता थी क्योंकि वहां मौजूद सभी लोग इस बात को जानते थे गुजरते वक्त के साथ हालात और बिगड़ेंगे।

खिलाड़ियों ने शाम 7:30 बजे तक अपना वार्म-अप सत्र समाप्त कर दिया और अपने ड्रेसिंग रूम में लौट गए। रात 9 बजे के करीब ठंड के बावजूद मैच देखने आए भारी संख्या में दर्शक भी धीरे-धीरे घर लौट गए। रिजर्व डे न होने के कारण, दोनों टीमें अब शुक्रवार को होने वाले सीरीज के अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए अहमदाबाद रवाना होंगी। भारत सीरीज में 2-1 से आगे है।