Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

हारने पर ईवीएम को दोष देते हैं अखिलेश, संजय निषाद ने सपा पर बोला तीखा हमला

मेरठ में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने मेरठ में जिला पंचायत सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं और उन्हें पार्टी की ताकत बताते हुए कहा, "पार्टी के कार्यकर्ता ही जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच सेतु का काम करते हैं।"

इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "अखिलेश यादव केवल आरोप लगाने की राजनीति करते हैं। उनके शासन में चुनाव का पर्चा भरने से भी लोग डरते थे, लेकिन भाजपा सरकार में ऐसा कोई डर नहीं है।"

जिसके बाद संजय निषाद ने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर विपक्ष का समर्थन किया, लेकिन कुछ शर्तों के साथ। उन्होंने कहा, "निषाद समाज को ओबीसी वर्ग में रखा गया है, जबकि इसे अनुसूचित वर्ग में होना चाहिए। जब तक यह विसंगतियां दूर नहीं होतीं, तब तक समाज के असल हालात सामने नहीं आ पाएंगे।" उन्होंने जातिगत जनगणना को जरूरी बताते हुए कहा कि इससे सभी समाजों की सही जनसंख्या का पता चल सकेगा।

आपको बता दे अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए संजय निषाद ने कहा, "सपा अध्यक्ष हारने पर ईवीएम को दोष देते हैं और जीतने पर इसे सही ठहराते हैं। उनके कार्यकाल में तो स्थिति यह थी कि सपा के गुंडे चुनाव में विरोधी प्रत्याशियों को नामांकन तक नहीं भरने देते थे। आज की भाजपा सरकार में हर किसी को अपनी बात रखने और चुनाव लड़ने का समान अधिकार है।"

वहीं कैबिनेट मंत्री की यह बैठक पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा के लिए अहम मानी जा रही है।