बिहार चुनाव 2025 से ठीक पहले राजद (RJD) को एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल आरजेडी के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक और पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल सहनी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.RJD के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी अब BJP में शामिल हो गए है। उन्होंने अपना इस्तीफा आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष मांगनी लाल मंडल को सौंपा है. बता दें, आरजेडी ने डॉ. अनिल सहनी को बिहार चुनाव के लिए राजद का स्टार प्रचारक बनाया था. ऐसे में अनिल सहनी के इस्तीफे को आरजेडी के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है.
डॉ. अनिल सहनी ने इस्तीफे के साथ पार्टी नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि आरजेडी में अतिपिछड़ा वर्ग के नेताओं और कार्यकर्ताओं का लगातार अपमान किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी में अब “योग्यता और जनाधार” से ज्यादा “परिवारवाद और चापलूसी” को प्राथमिकता दी जा रही है. अनिल सहनी ने कहा कि उन्हें पार्टी ने स्टार प्रचारक बनाया था, लेकिन महागठबंधन के टिकट बंटवारे और संगठनात्मक निर्णयों में अतिपिछड़ों की उपेक्षा की गई है. उन्होंने कहा, “राजद जिस दिशा में जा रही है, उसमें आम कार्यकर्ता और खासकर अतिपिछड़ा समाज के लिए अब कोई जगह नहीं बची है.”
उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी की मौजूदा रणनीति और नेतृत्व के फैसलों से वे लंबे समय से असहज महसूस कर रहे थे. “मैंने पार्टी को मजबूत करने के लिए हमेशा काम किया, लेकिन आज जिस तरह आरजेडी में जातीय और पारिवारिक राजनीति हावी है, वह निराशाजनक है,” उन्होंने कहा- राजनीतिक हलकों में डॉ. अनिल सहनी के इस्तीफे को बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि वे आरजेडी के पुराने और जमीनी नेताओं में गिने जाते थे. उन्होंने न सिर्फ विधानसभा बल्कि राज्यसभा में भी पार्टी का प्रतिनिधित्व किया है.