Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेता खिलाड़ियों को किया मेडल देकर सम्मानित

मोदीनगर में आयोजित की गई अस्मिता खेलो इंडिया नॉर्थ जोन तथा उत्तर प्रदेश वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का समापन कर दिया गया। विजेता खिलाड़ियों को क्षेत्रीय विधायक ने मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। गत 9 सितंबर से आयोजित की जा रही वेटलिफ्टिंग महिला व पुरुष प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मौजूद विधायक मोदीनगर डॉ मंजू शिवाच ने उपस्थित गणमान्य एवं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि, इस तरह की प्रतियोगिताओं से अंतरराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं को खोजने में सहायता मिलती है।

विधायक ने कहा कि हमारे देश के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में प्रतिभाओं का अभाव नहीं है जरूरत है उन्हें खोज कर आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने की। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि मोदीनगर में खेलो इंडिया अस्मिता महिला जोनल वेट लिफ्टिंग तथा पुरुष वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता नॉर्थ जोन स्तर पर आयोजित किए जाने के बाद बड़ी संख्या में पुरुष है महिला वेट लिफ्टिंग खिलाड़ी सामने आएंगे जो भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर देश के लिए मेडल लाने का काम करेंगे और अपने परिवार तथा देश का नाम रोशन करेंगे।

समापन कार्यक्रम में मौजूद सहकारी बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष कृष्ण वीर चौधरी ने भी विजेता खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन न करने वाले खिलाड़ियों को भी निराशा न होकर फिर से अन्य प्रतियोगिताओं के लिए कड़ा परिश्रम करने की सीख दी। वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश से करीब 600 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने जूनियर पुरुष वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 49 किलोग्राम में तुफैल 55 किलोग्राम में ऋषभ पाराशर 61 किलोग्राम में आस मोहम्मद आशु 67 किलोग्राम में सनराज 73 किलोग्राम में हर्ष कुमार 81 किलोग्राम में आयुष राणा 89 किलोग्राम में मयंक तिवारी 102 किलोग्राम में तुषार चौधरी 102 किलोग्राम से अधिक में नमन चौधरी तथा अमोघ हरीश शर्मा तथा जूनियर महिला वर्ग में 40 किलोग्राम वर्ग में सपना प्रियंका वर्मा 45 किलोग्राम में होली वर्मा उत्कर्ष सैनी 49 किलोग्राम वर्ग में मानसी चामुंडा निशा 81 किलोग्राम में तनिष्का कनौजिया संतुष्टि चौधरी तथा राजेंद्र सिंह का आगामी नवंबर माह में हिमाचल के नगरोटा में होने वाली वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए चयन भी किया गया।

चयनित खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन की अध्यक्ष सबीना यादव शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के आयोजकों द्वारा पत्रकारों को शॉल प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।