Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

मध्य प्रदेश: चलती कार पर पलटा ट्रक, चार की मौत, दो घायल

मध्य प्रदेश के गुना में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। यहां एक कबाड़े से भरा ट्रक चलती कार पर पलट गया। कबाड़ से लदे ट्रक के पलटने से कार चकनाचूर हो गई, जिसमें एक परिवार के चार लोगों की जान चली गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

अधिकारी ने बताया कि ये घटना जिला मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूर गुना बाईपास पर सुबह करीब सात बजे हुई।

गुना के पुलिस अधीक्षक विजय खत्री ने कहा ट्रक और कार एक ही दिशा में जा रहे थे। ये ओवरटेकिंग के कारण हुआ। ट्रक ने संतुलन खो दिया और कार पर पलट गया। कार में छह लोग सवार थे और उनमें से एक पुरुष और दो महिलाओं की मौत हो गई। दो की हालत गंभीर है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।