Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

असम को बम से उड़ाने की धमकी

असम के प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम-इंडिपेंडेंट (उल्फा-आई) ने दावा किया कि उसने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे राज्य में 24 जगहों पर बम लगाए हैं। इससे पुलिस और लोगों में हड़कंप मच गया।

शुक्रवार को डिब्रूगढ़ और ऊपरी असम के कई इलाकों में एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं अधिकारियों ने कहा कि उल्फा-आई ने स्वतंत्रता दिवस पर असम में सिलसिलेवार विस्फोट करने के लिए 24 जगहों पर बम लगाने का दावा किया था। इसके बाद पुलिस ने गुवाहाटी में कुल आठ जगहों से विस्फोटक जैसे सामान बरामद किए।