ओडिशा के पुरी में बुधवार को 12वीं सदी के मंदिर के पास एक छोटे से मंदिर की दीवार पर "आतंकवादियों द्वारा जगन्नाथ मंदिर को ध्वस्त करने" की धमकी वाले दो भित्तिचित्र पाए गए, जिससे श्रद्धालुओं में आक्रोश फैल गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उड़िया भाषा में लिखी ये धमकी बाली साही स्थित माँ बूढ़ी ठकुरानी के मंदिर की दीवार पर मिली।
एक भित्तिचित्र में धमकी लिखी थी, 'आतंकवादी श्रीमंदिर को ध्वस्त कर देंगे। मुझे फ़ोन करो वरना तबाही होगी।' पुरी के एक निवासी ने कहा, "मंदिर की दीवार पर कई फोन नंबर लिखे हैं। 'पीएम मोदी', 'दिल्ली' जैसे शब्द भी लिखे हैं।"
घटनास्थल का दौरा करने वाले पुरी के एसपी पिनाक मिश्रा ने कहा, "श्री जगन्नाथ मंदिर की बाहरी परिक्रमा पर स्थित एक मंदिर की दीवार पर कुछ आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं। सूचना मिलने के बाद पूरे मामले की जाँच और सत्यापन के लिए एक विशेष पुलिस दल का गठन किया गया। प्रथम दृष्टया, जानकारी से पता चला कि मंदिर को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की गई थी, इसलिए इसे बहुत गंभीरता से लिया गया। हमने एक विशेष दल का गठन किया और उस व्यक्ति की पहचान कर ली है। वो व्यक्ति हमारी हिरासत में है, हम उससे गहन पूछताछ कर रहे हैं और उसके ठिकाने और इस आपत्तिजनक बयान को लिखने के पीछे उसकी मंशा के बारे में पता लगा रहे हैं। इसलिए पुलिस पूछताछ जारी है और अगर कोई अन्य तथ्य हमारे संज्ञान में आता है, तो हम उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे।"