सीजीपीएससी 2023 एग्जाम का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। टॉप 10 लिस्ट में रविशंकर वर्मा ने पहले स्थान पर जगह बनाई है। साल 2023 में कुल 242 पदों के लिए ये भर्ती निकाली गई थी। 730 उम्मीदवारों ने साक्षात्कार दिया था। टॉप 10 लिस्ट में इस बार पुरुष अभ्यर्थियों का दबदबा है। टॉप 10 लिस्ट में 6 पुरुष और 4 महिला शामिल हैं।
यह हैं टॉप 10 अभ्यर्थी
रविशंकर वर्मा
मृण्मई शुक्ला
आस्था शर्मा
किरण राजपूत
नंदिनी
सोनल यादव
दिव्यांश सिंह चौहान
शशांक कुमार
पुनीतराम
उत्तम कुमार