हिमालयी राज्यों में बढ़ रहे मानवीय दखल और जलवायु परिवर्तन के कारण अब यहां के दुर्लभ परिंदों का अस्तित्व भी खतरे में है। उत्तराखंड, जम्मू और हिमाचल में वन अनुसंधान संस्थान देहरादून और राष्ट्रीय हिमालयी अध्ययन मिशन के संयुक्त शोध में इस बात का खुलासा हुआ है। शोध में कहा गया है कि अस्तित्व बचाने के लिए यहां पाए जाने वाले अनेक परिंदे अब यहां से पलायन कर रहे हैं।
हिमालयी पक्षियों में किए गए शोध में प्रजाति वितरण मॉडलिंग का उपयोग किया गया। इसमें उत्तराखंड के चाकुर (चकोर),जम्मू के पिंड और हिमाचल प्रदेश के जाजुराना पक्षियों के अलावा 23 घटकों के प्रभावों को सम्मिलित किया गया। शोध में समय के अनुसार बदल रहे परिवेश में पक्षियों की स्थितियों का गहन अध्ययन किया गया है। शोध में विभिन्न संकटग्रस्त पक्षियों के संरक्षण, आवास को न प्रभावित करने वाली स्थितियों के वर्णन समेत संकटग्रस्त पक्षियों के संरक्षण की नीतियां बनाने का भी सुझाव दिया गया है।