तमिलनाडु के तंजावुर में पुन्नैनल्लूर मरियम्मन मंदिर में 54 लाख रुपये से ज्यादा चढ़ावा मिला है।
शुभ तमिल महीने वैकासी के बाद, मंदिर में श्रद्धालुओं के दान की गिनती बुधवार को की गई।
चढ़ावे में 54,74,645 करोड़ रुपये नकद, 1048 ग्राम सोने के आभूषण, 4800 ग्राम चांदी के सामान और 152 विदेशी मुद्रा शामिल थीं।