यूपी के संभल में हुई हिंसा के बाद शनिवार को सपा का डेलिगेशन संभल जाने के लिए निकला तो घरों के बाहर पुलिस का पहरा मिला। पुलिस ने नेताओं को उनके घर पर ही रोक लिया। माता प्रसाद पांडेय संभल जाने के लिए घर से निकले। वह गाड़ी में बैठे तो पुलिस ने उनकी गाड़ी के आगे और पीछे की तरफ अपनी गाड़ियां खड़ी कर दी। इससे वह वहां से नहीं निकल पा रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि संभल के डीएम का फोन आया था। उन्होंने संभल आने पर रोक लगा दी है। कहा कि न्याय आयोग जा रहा है। मीडिया के लोग जा रहे हैं। तब वहां कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन, हम लोग जाएंगे तो कौन सी अशांति फैल जाएगी।
माता प्रसाद पांडेय के घर पर पुलिस का पहरा
You may also like

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर PM नरेंद्र मोदी ने दी बधाई.

गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा.

PM मोदी की मां पर टिप्पणी: मुजफ्फरपुर कोर्ट में आज सुनवाई, राहुल-तेजस्वी के खिलाफ है शिकायत.

आज UP-उत्तराखंड के दौरे पर PM मोदी, वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात.
