Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

Jharkhand: गुमला में 5 लाख रुपये का इनामी नक्सली गिरफ्तार, हथियार और भारी मात्रा में गोलियां बरामद

झारखंड के गुमला जिले में पांच लाख रुपये के इनामी माओवादी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उसकी पहचान फिरोज अंसारी के तौर पर हुई है। वो झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) का सब-जोनल कमांडर था। ये सीपीआई (माओवादी) से अलग हुआ समूह है। गुमला के एसपी हारिस बिन जमान ने बताया कि उसके पास से एक राइफल, करीब 350 कारतूस, तीन स्मार्टफोन और एक बैग बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया, "हमें खुफिया जानकारी मिली थी कि जेजेएमपी प्रमुख रवींद्र यादव अपने दस्ते के साथ बिहसुनपुर थाना क्षेत्र के घाघरा गांव के जंगलों में घूम रहा है। इसके आधार पर एक टीम गठित की गई और उसे इलाके में भेजा गया।" सुरक्षा बलों को देखकर जेजेएमपी के सदस्यों ने भागने का प्रयास किया। 

एसपी ने बताया, "भागने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने खुद को जेजेएमपी का सब-जोनल कमांडर फिरोज अंसारी बताया।" पुलिस ने बताया कि अंसारी लातेहार, लोहरदगा और गुमला सहित कई जिलों में दर्ज 11 आपराधिक मामलों में वांछित था।