Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

कोयंबटूर में एलपीजी टैंकर पलटा, गैस रिसाव से मचा हड़कंप, स्कूलों की छुट्टी

केरल के कोच्चि से एलपीजी गैस लेकर गांधीपुरम की ओर लौट रहा एक एलपीजी टैंकर कोयंबटूर में हादसे का शिकार हो गया. शुक्रवार सुबह यह टैंकर पलट गया, जिससे गैस का रिसाव होने लगा. सुरक्षा के लिहाज से इलाके के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

भारत कंपनी के इस टैंकर का हादसा कोयंबटूर के उप्पिलीपलायम फ्लाईओवर के पास हुआ. गैस के रिसाव के कारण टैंकर में सवार लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी. दमकल कर्मी मौके पर पहुंचकर और पानी का छिड़काव करके गैस के रिसाव पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.

पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फ्लाईओवर पर यातायात को रोक दिया है और ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट कर दिया है. यह काम कुछ समय और ले सकता है, क्योंकि गैस को पूरी तरह से बाहर निकलने या पानी में मिलने के बाद ही स्थिति को काबू किया जा सकेगा.

सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और गैस कंपनी के इंजीनियर घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस दुर्घटना में बड़ी क्षति टल गई है, लेकिन मौके पर क्रेन जैसे भारी वाहन भी बुलाए गए हैं.

इसके साथ ही दुर्घटना स्थल के 500 मीटर के दायरे में सभी स्कूलों को आज के लिए बंद कर दिया गया है. जिला कलेक्टर क्रांति कुमार पाडी ने इसकी घोषणा की है.

यह हादसा याद दिलाता है कि दिसंबर 2024 में जयपुर-अजमेर हाईवे पर भी एक बड़ा एलपीजी टैंकर हादसा हुआ था, जिसमें 15 से अधिक लोगों की जान गई थी और कई लोग गंभीर रूप से जल गए थे. उस हादसे में एक ट्रक ने एलपीजी टैंकर को टक्कर मार दी थी, जिससे एक बड़ा धमाका हुआ था और 34 वाहन चपेट में आ गए थे.