Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

कंगना रनौत से सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल ने की बदसलूकी, कही ये बात

मंडी से बीजेपी की विजयी उम्मीदवार कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला कॉन्स्टेबल द्वारा घटना सामने आई है। उनके राजनैतिक सलाहकार ने सीआईएसएफ गार्ड को तत्काल हटाने की मांग की और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। दावा किया जा रहा है कि ये घटना तब हुई जब कंगना रनौत शुक्रवार को एनडीए सांसदों की बैठक के लिए दिल्ली जा रही थी।

इस घटना के बाद महिला सिपाही ने बताया कि वह उनके किसान आंदोलन रे दौरान किए गए बयान से नाराज थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि ये महिला 100-100 रूपये में आंदोलन में आई है, जिस पर महिला सिपाही ने कहा कि मेरी मां वहां बैठी थी, क्या ये बैठेगी वहां? हालांकि आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया गया है।