Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

हरियाणा में छात्रों और अभिभावकों को परीक्षा के तनाव से निपटने के लिए हेल्पलाइन शुरू

हरियाणा के प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन (पीएसडब्ल्यूए) ने छात्रों और अभिभावकों को बोर्ड परीक्षा से जुड़े तनाव से निपटने में मदद करने के लिए सोमवार को मुफ्त परामर्श हेल्पलाइन शुरू की है। ये पहल एसोसिएशन के सिविक एक्शन प्रोग्राम का हिस्सा है। इसका उद्देश्य परीक्षा से संबंधित चिंता को कम करना और आत्महत्या को रोकना है, खासकर जब लाखों छात्र सालाना परीक्षाओं की तैयारी करते हैं।

ये हेल्पलाइन हर साल 15 दिसंबर से 31 मार्च तक रोजाना सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक उपलब्ध रहेगी। इसके तहत छात्रों और अभिभावकों की मुफ्त काउंसलिंग की जाएगी। एसोसिएशन के मुताबिक हर साल, पूरे देश में करीब 3.4 करोड़ छात्र बोर्ड परीक्षा में बैठते हैं, जिसमें 10-15 फीसदी फेल हो जाते हैं।

पीएसडब्ल्यूए ने सीबीएसई बोर्ड और हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के छात्रों के लिए अलग-अलग परामर्श पैनल बनाए हैं। पैनल के सदस्य इस बात पर जोर देकर परीक्षा के तनाव कम करने के लिए काम करेंगे कि परीक्षा जीवन का एक स्वाभाविक हिस्सा है और इससे चिंता या घबराहट नहीं होनी चाहिए।

परामर्श सत्र में छात्रों को उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को संतुलित करने में मदद करेगा। इसके लिए योग और प्राणायाम जैसी तनाव-राहत तकनीकों के बारे में जागरूक किया जाएगा। पीएसडब्ल्यूए ने तीन हेल्पलाइन नंबर- 9053002213, 9053002214 और 9053002215 जारी किए हैं।