Telangana: हैदराबाद में शुक्रवार रात हुई भारी बारिश के बाद हिमायत सागर जलाशय के गेट खोलने पड़े। इसके चलते मूसी नदी का पानी चडरघाट पुल के पास उफान पर आ गया। सुरक्षा के लिए पुल के पास की सड़क बंद कर दी गई, जिससे शहर के कई हिस्सों में भारी ट्रैफिक जाम लग गया।
नदी का पानी बढ़ने से आसपास के निचले इलाकों और घरों में पानी भर गया। रंगारेड्डी जिले के मीरपेट नगर निगम क्षेत्र के मिथिला नगर कॉलोनी में भीषण जलभराव हुआ। करीब 1,000 लोगों को सुरक्षित निकालकर राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने बताया कि सभी विभागों को बाढ़ प्रभावित इलाकों पर कड़ी नजर रखने और लोगों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारियों को कहा गया है कि बाढ़ के खतरे वाले इलाकों का आकलन करें और जरूरत पड़ने पर लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाएं। वहीं, पानी भरी सड़कों पर ट्रैफिक रोकने और पुल-पुलियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए गए हैं।
बिजली विभाग को लगातार बिजली आपूर्ति बनाए रखने और खुले-लटकते तारों को हटाने के निर्देश मिले हैं ताकि किसी तरह की दुर्घटना न हो। सरकार ने दशहरा छुट्टियों के दौरान स्कूल-कॉलेजों को सतर्क रहने की सलाह दी है। नागरिकों से अपील की गई है कि भारी बारिश के समय बाहर निकलने से बचें। हैदराबाद में आपात स्थिति से निपटने के लिए GHMC, HYDRAA, NDRF और SDRF की टीमें अलर्ट पर रखी गई हैं।