Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

हरियाणा: किसानों के 'दिल्ली कूच' से पहले अंबाला में सभी स्कूल बंद

शंभू बॉर्डर से 101 किसानों का 'जत्था' शुक्रवार दोपहर एक बजे दिल्ली तक पैदल मार्च शुरू करने की तैयारी कर रहा है।
किसानों के मार्च को देखते हुए अंबाला अधिकारियों ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी अंबाला सुरेश कुमार ने बताया, "सरकारी और निजी स्कूल शुक्रवार को बंद रहेंगे।"

किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी समेत कुछ मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए मार्च कर रहे हैं। हरियाणा की सीमा पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। अंबाला जिला प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत एक आदेश जारी किया है। इस धारा के तहत जिले में पांच या उससे ज्यादा लोगों के किसी भी गैरकानूनी सभा करने पर रोक है।

अगले आदेश तक पैदल, वाहन या दूसरे साधनों से किसी भी प्रकार का मार्च निकालने पर रोक लगा दी गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर पंजाब में राजपुरा के पास शंभू बॉर्डर पर और हरियाणा के अंबाला में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। किसानों को रोकने के लिए शंभू बॉर्डर पर वाटर कैनन की भी व्यवस्था की गई है।